Students के लिए Internship -Internship certificate और 45000 रूपये महीना तक Stipend
नमस्कार दोस्तों
इस post मे हम बात करेंगे Students के लिए , Students के internship के लिए , आज के समय मे internship लेना बहुत जरुरी हो गया है , जहा कुछ लोगो के लिए internship लेना बहुत कठिन है तो कुछ लोग आसानी से Intrenship complete कर लेते है , उसका कारण ये है की उन्हें पता होता हो की Internship के लिए कहा apply करना है और क्या process होता है , तो इस Post मे हम आपको ये ही बताएंगे कि Internship कहा से ले सकते ,
इसके लिए हम आपको 4 संस्थाओ के नाम बता रहे है , चारो ही संस्था सरकारी है जहा से आपको Internship मिलेगी ,साथ ही साथ certificate मिलेगा और इसके साथ साथ आपको 45000 रूपये महीना तक मिलेंगे ,
सबसे पहली संस्था है National center for Good Governance (NCGG ) : यहाँ पर आपको 10000 RS / month stipend मिलेगा इसके लिए लिंक है
http://ncgg.org.in/training/
यहाँ पर जाकर आप इस Internship के बारे मे पढ़ सकते है और apply कर सकते है ,
NO .2 : Reserve Bank of India ( RBI ) : RBI के अंदर दो तरह की Internship होती है एक summer और दूसरी Research Internship , इन दोनों के लिए date और Stipend अलग अलग है , अगर आप इसे apply करना चाहते है तो नीचे दिए गए link पर click करके apply कर सकते है , और इसके बारे मे पढ़ सकते है , RBI के research internship मे 45000 / month Stipend दिया जाता है ,
https://opportunities.rbi.org.in/scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3496
https://opportunities.rbi.org.in/scripts/summer.aspx#
No . 3 : हमारी जो तीसरे नंबर की संस्था है उसका नाम है NITI aayog , जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे है इस link पर जाकर आप अपनी Internship के लिए apply कर सकते है और इस Internship के बारे मे पढ़ सकते है ,
https://niti.gov.in/internship
https://niti.gov.in/sites/default/files/2023-01/NITI_Internship_Guidelines_17012023.pdf
No . 4 : हमारी 4th Number की संस्था है Ministry of commerce Industry के अंदर आती है जिसका नाम है Department for Promotion of Industry and Internal Trade जिसे आप हिंदी मे उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापर विभाग के नाम से जानते है , नीचे हम आपको इस संस्था का link दे रहे है जहा से जाकर आप यहाँ पर Internship के लिए सारी जानकारी पढ़ सकते है और Internship के लिए पढ़ सकते है ,
https://dpiit.gov.in/internship-scheme-0
Note : ये सारी जानकारी आपकी मदद करने के लिए दी गयी है अगर आपसे Internship के लिए कोई रकम मांगता है तो उसे न दे , जो संस्था या company internship देती है वो कोई पैसा नहीं लेती इसलिए खुद apply करे , अच्छे से उनकी terms condition पढ़े और अप्लाई करे , किसी को कोई पैसा ना दे
Students के लिए Internship -Internship certificate और 45000 रूपये महीना तक Stipend
Comments
Post a Comment