India vs Pakistan , F4 car racing in indian kashmir vs Donkey racing in POk , F4 vs donkey , पाकिस्तान का बदला F4 की टक्कर मे उतारा गधा

 
India vs Pakistan , F4 car racing in indian kashmir vs Donkey racing in POk , F4 vs donkey , पाकिस्तान का बदला F4 की टक्कर मे उतारा गधा

पाकिस्तान का बदला F4 की टक्कर मे उतारा गधा 

नमस्कार दोस्तों 
आप सभी को पता है भारत और पाकिस्तान 1947 मे अलग हुए , कुछ सालो तक दोनों ठीक ठाक रहे लेकिन फिर दोनों के हुक्मरानो की सोच बदली , जहा भारत के राजनैतिक दलो ने भारत को आगे पहुंचाने की ठानी तो वही पाकिस्तान ने कुछ और ही सोचा , पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया और ये सोच कर बढ़ाता गया की इसके दम पर हम दुनिया हासिल कर लेंगे , 
जहा एक तरफ भारत दिन पर दिन आगे बढ़ता जा रहा है वही पाकिस्तान की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है , खाना , बिजली , और कुछ रोजमर्रा की वस्तुओ मे भी परेशानी हो रही है , भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और इस समय दुनिया मे सबसे तेज आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है , पूरी दुनिया के inevestors , बड़ी बड़ी कम्पनिया भारत के साथ हाथ मिला रही है , भारत दिन पर दिन नए नए कीर्तिमान स्तापित करता जा रहा है तो वही पाकिस्तान को देश चलने के लिए भी IMF और बाकि देशो से कर्ज मांगना पड़ रहा है , 
कई जगाओ पर भारत और पाकिस्तान के मतभेद बढ़ते जा रहे है जिनका कई दशकों से कोई हल नहीं निकला इन्ही मे से सबसे महत्वपूर्ण है कश्मीर मुद्दा , पाकिस्तान भारत के कश्मीर को भी अपना बताता है और उसे लेने के लिए नए नए हत्कंडे अपनाता है जहा इसके लिए एक तरफ वह आतंकवाद का सहारा लेता है तो वही दूसरी तरफ UN मे कश्मीर के लोग की दिक्कते गिनाता है की भारत के कश्मीर मे लोग बहुत ज्यादा दुखी है लेकिन भारत के कश्मीर की हालत आज पूरी दुनिया देख रही है , 
अबसे कुक साल पहले तक हमारे यहाँ यानि भारत मे भी कुछ ऐसे लोग रहते थे या रहते है जो कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताते है और धीरे धीरे अंदर अंदर वह की जनता को भड़कते थे सेना पर पथरबाजी करवाते थे इसके लिए उन्हें पाकिस्तान से काफी funding मिलती थी , 
लेकिन अब ऐसा नहीं है इसके 2 कारण है भारत की govt ने वहां से 370 को हटा दिया और काफी बड़े बड़े development वहां कराए जा रहे है , इसे वहां की जनता भी खुश है और अपना भला बुरा अच्छी तरह समझ रही है , साथ ही साथ कुछ पाकिस्तानी supporter नेताओ का इलाज भी हो चूका है , ये सब आप जानते है . 
पाकिस्तान हर जगह भारत को टक्कर देना चाहता है , लेकिन वो टक्कर कैसे कैसे दे रहा है उसका एक उदहारण 1 दिन पहले सामने आया जहा भारतीय कश्मीर मे अब F 4 car racing आयोजित हुई और लोग इसका लुत्फ़ उठा रहे है और अपनी आँखों से बदलते हुए कश्मीर को देख रहे है तो वही  POK मे donkey race का आयोजन किया गया है , यानि भारत के f4 race को गधा race से टक्कर दे रहे है , 
भारत की F4 race और पाकिस्तान की गधा race दोनों एक समय पर हुयी तो पूरी दुनिया मे ये video viral हो गयी  , लेकिन पाकिस्तान ने अब अपने यहाँ पर इन video को रोक दिया है , 
चलिए जाने दीजिए जो जैसा कर सकता है वो वैसा ही कर रहा है अब इसी को पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर के लोग भी समझ रहे है , 
आप POK और भारतीय कश्मीर के बारे मे क्या कहना चाहते है वो comments करके जरूर बताए ,      

India vs Pakistan , F4 car racing in indian kashmir vs Donkey racing in POk , F4 vs donkey , पाकिस्तान का बदला F4 की टक्कर मे उतारा गधा 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका