Work from home , online work , Business Idea

 नमस्कार दोस्तों 

इस पोस्ट मे हम बात करेंगे एक ऐसे Business के बारे मे जिसकी जरुरत आज हर इंसान और हर घर को है , इस Business को आप सिर्फ 30 से 50 हजार रूपये मे और घर के एक छोटे से कमरे जिसका गेट बहार खुलता हो , या फिर एक छोटी सी दुकान से भी कर सकते है , 



ये एक ऐसा business है जिसके बारे मे अगर आप अपने शहर और अपने कसबे मे बता देते है की आप ये काम करते है , आपके यहाँ पर ये Services market से लगभग आधे दाम पर मिलते है , 


आज के समय मे हर इंसान Business शुरू करना चाहता है 

Business के लिए आपको 

Gst Number 

Msme 

Company registration 

Trademark 

Food licence 

Current bank account 

Gst return filling 

और भी बहुत सारे documents की जरुरत होती है , इन्हे अगर आप मार्किट मे बनवाने जाएंगे तो sirf Gst का आपसे 2500 और 3000 तक माँगा जाता है , जबकि आप यहाँ से 500 रु से भी काम मे Gst बनवा सकते है और इसके बाद आपको इसमें से commision भी मिलेगा , Msme registration आपको बहार से 1000 रूपये मे बना कर देते है , जबकि यहाँ से आप 200 मे बनवा सकते है , अगर आप अच्छे पढ़े लिखे है तो आप इसे free में और खुद भी बना सकते है , 

इसी तरह से बाकि सभी documents के charge मार्किट मे बहुत ज्यादा है , 


अब अगर एक आम इंसान भी है और अगर वो एक normal ITR भी भरवाता है तो उससे 1000 से लेकर 2000 रूपये तक मांगे जाते है , जबकि जो business हम आपको बता रहे है यहाँ से आप काफी काम मे अपना ITR भरवा सकते है 


इसी के साथ साथ आप किसी भी तरह का loan , किसी भी तरह का insurance , pan card service , pension योजना , Govt scheme , और कुल मिलाकर 400 + service अपने घर से दे सकते हो , 


इस business का नाम है GST suvidha kendra , 

ये एक ऐसी कंपनी है जिसके अंदर 400 से ज्यादा service दी जाती है , ये सभी service देने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरुरत नहीं है , 

इसमें बस आपको documents , scan करने है और उन्हें कंपनी को मेल कर देना है , बस आपका काम हो गया इतना ही काम है , और इसी काम को करके आप महीने के 20 से 50 हजार तक कमा सकते है , 



Note : हम यहाँ पर कंपनी promotion नहीं कर रहे है , सिर्फ उन लोगो को एक रास्ता दिखाने की कोसिस कर रहे है जो बेरोजगार है और कम पैसे मे अपना Business करना चाहते है , ये उनके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है , किसी भी business को या काम को शुरू करने से पहले उसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी अवश्य ले , जानकारी के आभाव मे आपको नुकसान हो सकता है , 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका