Top 5 Defence news ,दुनिया का सबसे खतरनाक defence system देगा अमेरिका , भारत ने बनाया दुश्मन का काल , चीन के खिलाफ सेना ने की जबरदस्त तयारी , भारत ने इजराइल के खिलाफ उतरी सेना

defence news , israel , china , russia , amerika , india

 अमेरिका इजराइल को अपना थाड़ defence system देने जा रहा है , इजराइल के जो डिफेन्स system है वो काफी हद तक missile हमले को रोक पा रहे है लेकिन israel पर तीन तरफ से हमला हो रहा है जिससे उनका अपना Iron doM और साथ ही अमेरिका के petriot का भी इस्तेमाल कर रहा है , लेकिन अब israel पर बढ़ते हमले को देख अमेरिका इजराइल को अपना सबसे सुपीरियर Thhad defence system देने जा रहा है , कई मायनो मे S400 से भी ज्यादा सटीक और तेज बताया गया है , यह काफी दूर से ही missile को मार गिराने मे सक्षम है साथ ही साथ इसे एक जगह से दूसरे जगह ले जाना आसान है , सबसे बड़ी बात तो ये की ये अमेरिका की भी इज़्ज़त का सवाल है इसलिए अमेरिका इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगा , 


उधर अगर भारत की बात करे तो भारत ने इजराइल के खिलाफ लेबनान मे अपने 900 सैनिक तैनात कर दिए है , 


वही अमेरिका ने भारत की एक company पर प्रतिबंध लगा दिया है इस company का नाम है गब्बारो शिप सर्विसेस , ये कंपनी ईरान ये तेल लेकर asia के देशो मे supply करती है , अमेरिका ने कुल 12 कंपनियों को प्रतिबंधित किया है जिनमे से एक कंपनी भारत की भी है , अमेरिका ने इजराइल पर हुवे सेकड़ो missile हमले के विरोध मे ये प्रतिबंध लगाए है , 


रूस ने हाल मे आर्कट‍िक क्षेत्र में नादर्न सी रूट का विकास किया जाए और पश्चिमी देशों के लगाए हुए प्रतिबंधों को मात दी जाए। इस समुद्री रास्‍ते के लिए भी रूस ने भारत को ऑफर दिया है। इस रास्ते का विकास करने के लिए काफी कठिनाइया सामने आएँगी ,जैसे सबसे बड़ी कठिनाई है की इस रास्ते को बनाने के लिए समय समय पर समुद्र पर जमी बर्फ को थोड़ा जाए इसके लिए उसने भारत को चुना है भारत मे ही 2 ऐसे शिप बनाए जाएंगे जो इस काम को करेंगे इन्हे icebreaker कहा जाता है , ये पूरा सौदा 6000 करोड़ का होगा , 


भारत के उत्तराखंड राज्य से लगे चीनी border पर भारतीय सेना अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है इसी के चलते यहाँ पर पहाड़ो को काटकर समतल जमीन बनाई जा रही है जिससे युद्ध के समय टैंक , हतियार आदि आसानी से पहुंच सके इसी के साथ साथ BSNL के tower भी लगाए जा रहे है ताकि मुख्यालय को आसानी से पल पल की खबर पहुंचाई जा सके ,


भारत की drdo और अडानी defence ने मिलकर Gaurav नाम का अत्याधुनिक self nevigated bomb बनाया है इसका वजन 1000 किलोग्राम है , इसकी सबसे खास बात ये है की INS और GPS की मदद से खुद नेविगेट होता है दुश्मन को खोजने और उस पर हमला करने मे सक्षम है , 



दुनिया का सबसे खतरनाक defence system देगा अमेरिका , भारत ने बनाया दुश्मन का काल , चीन के खिलाफ सेना ने की जबरदस्त तयारी , भारत ने इजराइल के खिलाफ उतरी सेना 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका