RELIANCE JIO VS ALL TELECOM COMPANY , AIRTEL , RELIANCE, VODAFONE, BSNL , INTERNET SPEED, HINDI LANGUAGE


नमस्कार दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि कैसे किस तरह से दुनिया बदली है जी हां यह मैं बात कर रहा हूं उस चीज की जिसका आप डेली यूज़ करते हैं और आप रोज  यूज करते हैं और जिसके बिना आप शायद अब नहीं रह सकते जी हां मैं बात कर रहा हूं इंटरनेट की दुनिया की इंटरनेट की दुनिया किस तरह से बदली है इसे कोई भी शख्स अनजान नहीं है जी हां इंटरनेट जो कि अब से चार-पांच साल पहले आप देखते होंगे कि इसकी स्पीड कैसी आती थी उसके बाद आया 3G,  3G में एयरटेल आइडिया वोडाफोन सभी से इनका रेट भी आपको पता होगा जी हां 1GB मिलता था ₹253 में वही आपको बता दूं कि 455 और इस तरह के कुछ रिचार्ज से जैसे 500 कुछ या इस तरह से बीच में टाटा इंडिकॉम भी आया टाटा DOCOMO भी आया उसने भी काफी अच्छा प्लान दिया लेकिन उस समय के दौर से लेकिन लेकिन बाद में आया इन सब का उस्ताद जी हां मैं बात कर रहा हूं पहले रिलायंस जिओ की जी हां रिलायंस जिओ जिसने इंटरनेट की दुनिया बदल कर रखदी है आप सब मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब उसी का सिम यूज कर रहे होंगे मैक्सिमम लोग आज उसी का सिम यूज कर रहे हैं और यह इंटरनेट की दुनिया में या टेलीकॉम मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है रिलायंस जिओ रिलायंस जिओ के जितने कस्टमर है उसने एयरटेल ने 6 से 7 सालों में जोड़े थे या 10 साल लगा लीजिए , उतने ही रिलायंस जिओ ने ६ महीने में जोड़ दिए थे ,


Image result for RELIANCE JIO VS ALL TELECOM COMPANY IMAGE


जी हां एयरटेल और बाकी किसी भी कंपनी को इतना और कस्टमर बेस बनाने में बहुत सारे साल लग गए हैं जितना कि रिलायंस जिओ ने 6 महीने में बना लिया था इसकी वजह क्या है आप सब जानते हैं जी हां जैसा कि रिलायंस जियो ने स्टार्टिंग में आते हैं 6 महीने के लिए सब कुछ फ्री दिया उसके बाद इंटरनेट भी सब कुछ फ्री था 4G था और बहुत ही अच्छी स्पीड भी थी अच्छी स्पीड के बावजूद वह बिल्कुल फ्री था और काफी सारी सर्विस ऐसी लेकर आया था जो किसी के पास नहीं थी आज भी नहीं है जी हां इसीलिए रिलायंस जिओ आज मार्केट में छाया हुआ है आपको पता होगा इस टाइम इस बार का जो रिजल्ट आया है 10,000 करोड़ कमाने वाली पहली कंपनी बनी है जो कि भारत की पहली कंपनी है तो दोस्तों इसकी वजह क्या है  आपको मैं बताता हूं इस पोस्ट में सबसे पहले तो यह भी इसने 6 महीने के लिए फ्री किया जी हां उसके बाद फ्री करने के बाद आज भी उसका जो रिचार्ज है वह सबसे सस्ता करीब हो जाता है दूसरे सभी सिमों में आप 399 का रिचार्ज तो आपको मिल जाएगा लेकिन उसके बाद क्या होगा आपको किसी का डाटा खत्म हो जाता है तो डाटा खत्म ही हो जाता है लेकिन रिलायंस जिओ में ऐसा नहीं है अगर आपजाता है जो आपको डाटा मिला है डेढ़ जीबी के आसपास मिलता है लेकिन अगर वह खत्म भी हो जाता है उसके बावजूद भी आप को कम स्पीड में डाटा मिलता है जी हां आपका बंद नहीं होता इसके बावजूद अगर आपको पता होगा कि अगर आपका पैक भी खत्म हो जाता है तो आप रिलायंस जिओ से रिलायंस जिओ पर कॉल कर सकते हैं ऐसा किसी और कंपनी में नहीं है दूसरी बात मैं आपको बताता हूं जो कि सबसे अजीब है जी हां के बारे में बात करने जा रहा हूं देश की सबसे बड़ी कंपनी है सरकारी कंपनी है इस कंपनी को घाटा क्यों होता है ,

Image result for RELIANCE JIO VS ALL TELECOM COMPANY IMAGE



तो दोस्तों मैं बात कर रहा हूं सरकारी कंपनी बीएसएनएल की जी हां को हर बार घाटा होता है इस बार भी आप को ध्यान होगा कि सरकार ने इसे 200000 करोड रुपए सब्सिडी के रूप में दिए थे ₹200000 इतनी बड़ी अमाउंट अगर किसी प्राइवेट कंपनी को मिल गया किसी और संस्था को मिल जाए तो दोबारा से ऐसा बिजनेस शुरू कर दे लेकिन इस कंपनी को हर बार घाटा होता है इसके पीछे क्या राज है इसके पीछे का सिर्फ एक ही राज है सरकारी और प्राइवेट नौकरी जी हां दोस्तों यह फर्क आप अच्छे से जानते होंगे अगर सरकारी नौकरी आप करते हैं या कोई और करता है मैं सभी की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन मैक्सिमम लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में इस तरह के हैं जैसे कि बीएसएनल है वहां पर कोई पूछने वाला नहीं है तो सभी लोग वहां पर आराम से बैठे होते हैं किसी को कोई सर्विस नहीं मिल रही तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी सैलरी हर महीने उनके अकाउंट में आ जाती है लेकिन प्राइवेट कंपनियों में ऐसा नहीं होता प्राइवेट कंपनी में आपको टारगेट किया जाता है आपका काम देखा जाता है अगर आपका काम ठीक नहीं होता तो आपकी सैलरी रोक ली जाती है लेकिन सरकारी कंपनियों में ऐसा नहीं होता आपको बता दूं कि सरकारी कंपनियों की सैलरी वहां पर कर्मचारियों की एक ₹100000 तक भी होती है उसी काम को और ज्यादा प्रोडक्टिविटी देने वाले को प्राइवेट जॉब मिलते हैं आपको बता दूं कि ₹25000 के मुकाबले ज्यादा काम करता है एक प्राइवेट नौकरी में,
 अब तो मैं बताता हूं आपको कि रिलायंस जिओ के साथ-साथ रिलायंस जिओ को रोकने के लिए किन किन कंपनियों ने क्या-क्या किया जिस कंपनी का रिचार्ज था ₹253 उसने भी 299 रिचार्ज निकाल दिया है रिलायंस जिओ को रोकने के लिए दूसरी एक बहुत बड़ी कंपनी ने एक विदेशी कंपनी के साथ हाथ मिलाया लेकिन वह भी नाकामयाब रही हालांकि नहीं कस्टमर बेस बहुत बड़ा है लेकिन वह रिलायंस जिओ को रोकने के लिए भी नाकामयाब रही कोई भी कंपनी रोकने के लिए नाकामयाब है एयरटेल का ₹25000 का नुकसान बताया गया था कि इतना नुकसान हुआ है एक तिमाही में कितना नुकसान हुआ दोस्तों पहले यह कंपनियां बोलती थी कि हमें नुकसान हो रहा है ₹253 का 1GB डाटा बेचने के बावजूद भी इन्हें नुकसान होता था लेकिन आज वही डाटा 1 रूपय परजीवी बेचने पर भी इन्हें फायदा होता है तो ऐसा क्यों है ऐसा सिर्फ इसलिए है कि मार्केट में इनका उसका आज यानी कि रिलायंस जिओ हाजिर है इन को टक्कर देने के लिए अब आप देख लीजिए कि रिलायंस जिओ के आने से क्या क्या बदल गया है आपकी जिंदगी बदल दी है आपको बिना इंटरनेट के टीवी मोबाइल पर दे दिया है आपको गेम मोबाइल पर दे दिए हैं आपको कई सारी चीजें मोबाइल पर ऐसी दे दी है जो कि आपने पहले नहीं देखी थी आपको पहले अगर आप इंटरनेट की दिक्कत रहती थी कि इंटरनेट खत्म हो जाएगा तो अब ऐसी दिक्कत नहीं खत्म होता है लेकिन इतनी जल्दी नहीं होता,

Image result for RELIANCE JIO VS ALL TELECOM COMPANY IMAGE

 तो दोस्तो यह सारा खेल जो कि यह सारी कंपनियों के साथ खेल रही थी आप को लूट रही थी रिलायंस जिओ के आने से यह बंद हो गई है और इन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है आपको काफी फायदा हुआ है क्योंकि आपको जो डाटा 1 महीने में खर्च करती थी आप 1GB आप आप दिन में डेढ़ जीबी खत्म करते हैं बिना किसी टेंशन के आपको ₹399 3 महीने के दिन होते हैं उसके बाद आपको कोई टेंशन नहीं है आप जितना मर्जी डाटा यूज कीजिए जितना मर्जी मैसेज भेजिए जितना मर्जी आप कॉल कीजिए आपको कोई दिक्कत नहीं है एक लिमिट होती है शायद ही कोई होता है और डेढ़ जीबी डाटा यूज़ करता है इस चीज को यूज नहीं कर पाता तो आपको इतना सारा कुछ मिलता है,


दोस्तों अब थोड़ी सी बात कर लेते हैं सरकारी कंपनी बीएसएनएल की है बीएसएनएल फिर क्यों होती है बीएसएनल के फेल होने का कारण मैंने आपको बताया है सरकारी नौकरी है क्योंकि सरकारी नौकर उतना काम नहीं करती मैं सब की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन मैक्सिमम लोग इस  तरह की कंपनियों में ऐसे होते हैं जो काम नहीं करते या काम नहीं करवाना चाहते हैं बड़े बड़े अफसर ढील छोड़ देते है  , तो छोटे अफसर और ज्यादा दिक्कत करते है , और पब्लिक की समस्याओ का ध्यान ही नहीं  देते , आपको मैं बता दूं कि वही काम जो यहां पर ₹200000 लेकर नहीं करती लोग वही काम दूसरी प्राइवेट कंपनियों में 25 ₹25000 में लोग करते हैं उससे ज्यादा प्रोडक्टिविटी देता है जितना प्रोडक्टिविटी सरकारी जॉब में है जितना कि ₹200000 लेकर सरकारी जॉब में नहीं देता तो दोस्तों मुख्य कारण क्या है आप लगाइए की मेन काम जो था वह यह है कि यहां पर सरकारी कंपनियों में जैसे कि बीएसएनल है उसमें सबसे ज्यादा नेटवर्क है सबसे ज्यादा उसको ब्रॉडबैंड कनेक्शन है लेकिन उसके बावजूद भी वह पहले तो ऐसा क्यों है ऐसा इसलिए है क्योंकि मेहनत नहीं करते और प्राइवेट कंपनी जो होती है वह बहुत ज्यादा मेहनत करवाती है उनके काम करने की पैसे मिलते हैं और उनकी परफॉर्मेंस दिखती है उन्हें उसी हिसाब से आगे मिलता है सब कुछ तो सरकारी में ऐसा नहीं है सरकारी में एक बार जो फिक्स होता है वही होता है दोस्तों कुछ लोगों को यह पोस्ट बकवास लगेगी लेकिन कुछ लोगों को यह पोस्ट अच्छी भी लगेगी जो कि रिलायंस जिओ को यूज कर रहे हैं रिलायंस जिओ में चेंज हो गई है और दिल्ली रिलायंस जिओ का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है उसके बावजूद रिलायंस जिओ के कस्टमर भी बढ़ रहे हैं और कुछ जगह पर लेकिन मैं मानता हूं कि कुछ दिखाओ पर ले जिओ की स्पीड अच्छी नहीं है जैसे कि मैं यमुनानगर में रहता हूं जी हां दोस्तों यमुनानगर और सहारनपुर में रिलायंस जियो की कोई खास स्पीड नहीं है यहां बाकी कंपनी की स्पीड काफी अच्छी है लेकिन रिलायंस जिओ की स्पीड यहां पर अच्छी नहीं है तो मैंने इस पोस्ट में यह भी बताया है कि कहां पर किस की स्पीड अच्छी है बाकी सब जगह सब कंपनी की स्पीड अच्छी है लेकिन रिलायंस जिओ की अगर बात करें तो गांव में स्पीड बहुत अच्छी है लेकिन दोस्ती जी हां यमुनानगर सहारनपुर में स्पीड बिल्कुल अच्छी नहीं है मैं कई बार कॉल कर चुका हूं कस्टमर केयर को लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं है तो आप लोगों से भी गुजारिश है घर आपका शहर भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहा है तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए दोस्तों कमैंट्स में अपने शहर का नाम लिखना नहीं भूले साथी साथ महा बताएं कि किस तरह की आपको समस्या आ रही है कमैंट्स में सब लिखे और पोस्ट शेयर करते रहते हैं जितना पोस्ट आप शेयर करेंगे हो सकता है कि रिलायंस के चेयरमैन तक ये  पोस्ट पहुंच जाए और हम यही चाहते हैं कि  की पोस्ट पहुंचे और आप लोगों की दिक्कत भी जल्दी से जल्दी दूर हो

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका