आखिर हम आम लोगो की गलती क्या है ? आपसे एक सवाल

नमस्कार दोस्तों ......
दोस्तों आज इस पोस्ट में में आपको कुछ बताने वाला नहीं हूँ बल्कि आपसे कुछ पूछने वाला हूँ और यकीं मानिये सब कुछ बहुत इंट्रेस्टिंग होने वाला है ,
दोस्तों आज में आपसे उस बारे में पूछने वाला हूँ जिसके लिए आप लाइन में भी लगे है ,
आपमें से कुछ लोगो ने अपना मोबाइल भी बदल दिया था , अब आप समझ गए होंगे , में किस बारे में बात कर रहा हूँ ,
जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ रिलायंस जिओ की ,
रिलायंस जिओ अब से करीब 2 साल पहले , ५ सितम्बर २०१६ में लांच हुवा था या यूँ कहिये बाजार में आप लोगो के लिए उपलब्ध था ,


Image result for reliance jio image

आपमें से कितने लोग है जिन्होंने शुरू में रिलायंस जिओ का सिम खरीदने के लिए या यूँ कहिये लेने के लिए लाइन नहीं लगाई , और उस समय लाइन लगानी बनती भी थी क्योकि एक तो इतने सरे बेनिफिट्स , फायदे और ऊपर से फ्री तो लाइन तो बनती है ना यार
, अब बात आती है फ़ोन बदलने की जिस समय जिओ का सिम बाजार में आया उस समय सिर्फ ३ जी फ़ोन ही ज्यादातर बाजार में चलता था , क्योकि ४ जी हमारे यहां था ही नहीं और कम्पनिया चाहे एयरटेल हो , आईडिया हो , या फिर वोडाफोन हो सबने खूब लूट मचाई हुयी थी क्योकि कोई टक्कर देने वाला नहीं था , आपको यद् होगा १ जी बी डाटा के लिए आपको २५३ रूपये देने पड़ते थे , आप चाहे तो एयरटेल ,आईडिया, वोडाफ़ोन का साल २०१४, २०१५, और २०१६के सितम्बर तक का प्रॉफिट नेट पर  निकल लीजिए और अब निकल लीजिए तो आप देखोगे की क्या कमा रही थी ये कम्पनिया हम जैसे लोगो से ,

Image result for airtel idea and vodafone image vs jio

यार सीधी सी बात है ना जो डाटा उस समय २५३ में १ जी बी मिलता था व्ही डाटा आज १ रूपये में १.५  जी बी मिलता है , साथ में कालिंग और मैसेज  फ्री , उस वक़्त अगर हम इतना ही डाटा या कालिंग और मैसेज सब कुछ इस्तेमाल करते तो सायद १०००० या उससे भी ज्यादा बिल आता हमारा एक महीने का जो अब १३३ रूपये महीने में हो जाता है ,
और रिलायंस जिओ की जो सर्विस आते ही हमे और आपको मिली थी उसके लिए आपको महीने का १० से १५ हज़ार खर्च करना पड़ता तब जाकर मिलती आपको वो सारी सर्विस ,
लेकिन अब आते है हम मैं मुद्दे पर जिसके लिए ये पोस्ट लिक्खी गयी है , आज कहाँ है वो सर्विस , में आप लोगो से पूछता हूँ क्या आज भी आपको रिलायंस जिओ की वहीपुराने वाली स्पीड मिलती है , क्या वौइस् क्वालिटी वही है जो पहले थी , मुझे मालूम है आपमें से ९९ प्रतिशत लोगो का जवाब होगा नहीं ,
अब एक और मजे की बात , आप रिलायंस के कस्टमर केयर से बात कीजिए तो कई बार गलती से बोल जाते है की वहां पर नेटवर्क अभी नहीं है तो यार जब शुरू हुआ था उस टाइम तो नेटवर्क था यहां पर अब कहाँ गया , कभी कहते है कस्टमर बेस बढ़ रहा है इसलिए स्पीड काम हो गयी है तो  यार कस्टमर बेस बाद रहा तो अब फ्री में तो नहीं बढ़ रहा अब तो आपके रिचार्ज भी दूसरी कंपनियों के बराबर ही है ,
रही बात दूसरी सभी कंपनियों की तो वो पहले बहुत अच्छी स्पीड देती थी जब १ जी बी के लिए २५३ , २४९ और २४५ रूपये लेते थे लेकिन अब ४ जी के नाम पर सिर्फ धोका दे रही है ,
Image result for airtel idea and vodafone image vs jio

हाँ ये में मानता हूँ की पहले से हम लोगो पे खर्चा काम हो गया पर यार जो स्पीड पहले थी वो स्पीड तो दो उसी के लिए ही तो हम सब लोग एयरटेल , आईडिया और वोडाफोन जैसी कम्पनिया छोड़ कर आपके पास आये थे तो अब क्या ?
क्या सिर्फ लालच दिया था वो अच्छी स्पीड और सर्विस हम लोगो को दिखा कर ?
तो दोस्तों आपसे सवाल यही है की क्या आपको पहले जैसी स्पीड मिलती है रिलायंस जिओ की ?
अगर हाँ तो बहुत अच्छा लेकिन में जनता हूँ ज्यादातर लोगो को नहीं मिलती काम करने में दिक्कत आती है , में यमुनानगर हरियाणा  में रहता हूँ और सहारनपुर उत्तर प्रदेश  में जॉब करता हूँ इन दोनों ही जगह रिलायंस जिओ का नेटवर्क बिलकुल जीरो है ,
अब में आप लोगो से एक गुजारिश , करूँगा की अगर आपको भी इसी तरह की  प्रॉब्लम आ रही है  , आप भी पुरे पैसे देने के बाद वही २ जी  वाली स्पीड इस्तेमाल करने को मजबूर हो रहे है तो इस पोस्ट के निचे अपने सिटी या अपनी जगह का नाम लिखिए और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए जिस से ये पोस्ट रिलायंस के किसी बड़े अधिकारी या फिर श्री मुकेश अम्बानी तक पहोच सके और आपकी समस्या का समाधान हो सके ,
मेरे पास यही रास्ता था इस प्रॉब्लम का आगे आप सभी लोगो का शेयर मदद करेगा ,

Image result for mukesh ambani

आखिर हम आम लोगो की गलती क्या है ? आपसे एक सवाल , 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका