संतान की लालच में चाचा ने काली माँ के सामने दी भतीजे की बलि

आजकल आने वाले अपराध के किस्से सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह बिहार के भागलपुर जिले का है जहाँ अंधविश्वास के चलते एक बच्चा की हत्या कर दी गई. इस मामले में एक तांत्रिक की सलाह पर चाचा ने अपने 10 साल के भतीजे को कथित तौर पर काली माता को खुश करने के लिए बलि दे दी.

Image result for संतान की लालच में चाचा ने काली माँ के सामने दी भतीजे की बलि
आपको बता दें कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने बीते सोमवार को कहा कि, ''आरोपी युवक का अपना कोई बच्चा नहीं था और उसे एक स्थानीय तांत्रिक विभाष मंडल ने सलाह दी कि संतान की उसकी इच्छा तभी पूरी होगी जब वह किसी करीबी रिश्तेदार के बच्चे की बलि काली पूजा के दिन देगा.'' इस मामले में मिली जानकारी के तहत यह घटना रविवार देर रात पीरपैंती थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव में घटी.'' वहीं आगे पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने कहा कि, ''रविदास अपने भतीजे को पटाखे दिलाने के बहाने से एक गुप्त स्थान पर ले गया और वहां पहुंचकर उसका गला काट दिया.''

Image result for सkali maa mandir image
इस मामले में बताया जा रहा है कि देर होने के बाद माता-पिता उसे ढूंढने में लग गए और बहुत समय तक खोजबीन करने के बाद उन्हें बच्चे का शव गांव में बांस के ढेर से मिला और फिर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि, ''आरोपी रविदास और तांत्रिक को गिरफ्तार किया जा चुका है.''




Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका