जानें Tata Altroz क्या वाकई Maruti Baleno, Hyundai i20 और Honda Jazz से बेहतर है?

Tata Altroz Vs Honda Jazz vs Hyundai i20 Vs Maruti Baleno

Tata Nexon के बाद Tata Altroz दूसरी ऐसी भारतीय कार है, जिसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी स्टैंडर्ड्स में 5-स्टार रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स इस कार को 22 जनवरी को लॉन्च करेगी। टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला हैचबैक सेगमेंट में आने वाली प्रीमियम कैटेगरी की हैचबैक कारों Maruti Baleno, Hyundai i20 और Honda Jazz से होगा। अल्ट्रोज में टाटा मोटर्स कई ऐसे फीचर दे रही है, जो बाकी कारों पर भारी पड़ते हैं। जानते हैं Tata Altroz और इस सेगमेंट में आने वाली बाकी कारों के फीचर्स के बारे में...

इंजन कंपेरिजन

टाटा अल्ट्रोज पांच वेरियंट्स XE, XM, XT, XZ और XZ (O) और दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 1.2 लीटर का 6,000 आरपीएम पर 86 एचपी पावर वाला तीन सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल और 4,000 आरपीएम पर 90 एचपी की पावर वाला 1.5 लीटर चार सिलेंडर बीएस6 टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। इसका पेट्रोल इंजन 3300 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क और डीजल इंजन 1250 से 3000 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क देगा।
 
 टाटा अल्ट्रोजमारुति बलेनोह्यूंदै आई20होंडा जैज
पेट्रोल इंजन1.2 L 3 सिलेंडर Revotron BS61.2 L 4 सिलेंडर BS6 Hybrid1.2 L BS41.2 L BS4
डीजल इंजन1.5 L Trubo 4 सिलेंडर Revotorq BS61.3 L 4 सिलेंडर BS41.4 L BS41.5 L BS4
पॉवर (पेट्रोल)6000@86 PS6000@61 kW6000@83 PS6000@90 PS
टॉर्क (पेट्रोल)3300@113 NM4200@113 NM4000@115 NM4800@110 NM
पावर (डीजल)4000@90 PS4000@55.2 kw4000@90 PS3600@100 PS
टॉर्क (डीजल)1250-3000@ 200 NM2000@190 NM1500@220 NM1750@200 NM
ट्रांसमिशनमैनुअलCVT/5 स्पीड मैनुअलCVT/5 स्पीड मैनुअलCVT/5 स्पीड मैनुअल (6 स्पीड डीजल)
माइलेज15-18 KM पेट्रोल
22-25 KM डीजल
23.87 KM पेट्रोल हाइब्रिड
27.39 KM डीजल
18.6 KM पेट्रोल
22.54 KM डीजल
19.0 KM पेट्रोल
27.3 KM डीजल

डाइमेंशन

अगर तीनों कारों के साथ तुलना करें, तो लंबाई में होंडा जैज, तो चौड़ाई में अल्ट्रोज तो वहीं ऊंचाई में होंडा जैज बाजी मारती हैं। वहीं सबसे ज्यादा व्हीलबेस अल्ट्रोज का है। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में बलेनो और आई20 आगे हैं। जबकि सबसे ज्यादा बूट होंडा जैज (345 लीटर) का है। वहीं टर्निंग रेडियस आई20 का सबसे ज्यादा है। जबकि सबसे ज्यादा फ्यूल टैंक कैपेसिटी आई20 की है।
 
स्पेसिफिकेशनटाटा अल्ट्रोजमारुति बलेनोह्यूंदै आई20होंडा जैज
लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई (एमएम)3990X1755X15233995X1745X15103985X1734X15053955X1694X1544
व्हीलबेस (एमएम)3501 (एमएम)2520 (एमएम)2570 (एमएम)2530 (एमएम)
ग्राउंड क्लीयरेंस (एमएम)165 MM170 MM170 MM165 MM
बूट स्पेस345 L339 L285 L354 L
टर्निंग रेडियस5.0 Mtr4.9 Mtr5.2 Mtr5.1 Mtr
फ्यूल टैंक37 L
37 L45 L40 L
Tata Altroz

कीमत (एक्स-शोरूम)

कीमतों के मामले में टाटा अल्ट्रोज सभी कारों से बाजी मारती नजर आती है। हालांकि अल्ट्रोज अभी मैनुअल वेरियंट में ही उपलब्ध है, जबकि बाकी कारें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों में उपलब्ध हैं। अगर अल्ट्रोज ऑटोमैटिक के साथ आईएगी, तो निश्चित तौर पर इसकी कीमतें बाकी कारों के मुकाबले आ जाएंगी।  
 
 टाटा अल्ट्रोजमारुति बलेनोह्यूंदै आई20होंडा जैज
पेट्रोल5-7 लाख रुपये5.58 से 8.90 लाख रुपये5.59 से 9.21 लाख रुपये6.98 लाख से 8.90 लाख रुपये
डीजल6 से 8 लाख रुपये6.68 से 8.68 लाख रुपये6.97 से 9.41 लाख रुपये8.16 से 9.40 लाख रुपये
 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका