कोरोनावायरस / वुहान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वायुसेना का सी-17 विमान 20 फरवरी को जाएगा; चीन में अब तक 1868 की मौत

वुहान से देश लौटने के बाद खुशी जताते भारतीय छात्र। (फाइल)

  • भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक वुहान जाने वाले विमान में कोरोनावायरस संक्रमितों के लिए दवाईयां और मेडिकल उपकरण होंगे
  • चीन में संक्रमित मरीजों की संख्या 72 हजार के पार पहुंचीं; सोमवार को वुहान में 93 की मौत, पहली बार 1 दिन में आंकड़ा 100 से कम


नई दिल्ली/बीजिंग/टोक्योचीन के कोरोनावायरस प्रभावित वुहान में फंसे भारतीयों को लेने के लिए 20 फरवरी को वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान वुहान जाएगा। न्यूज एजेंसी को सेना से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस विमान में कोरोनावायस संक्रमितों के लिए दवाईयां और मेडिकल उपकरण भी होंगे। इस बीच, वुहान के एक अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर की कोरोनावायरस से मौत हो गई। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को बताया कि अब तक इस वायरस से 1868 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमितों की संख्या 72,436 हो गई।

Image result for china coronavirus wuhan
सोमवार को वुहान में अकेले 93 की मौत हुई जबकि हेनान, हेबई और हुनान प्रांत में 5-5 लोगों की मौत हुई। चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जनवरी में वायरस का प्रकोप सामने आने के बाद पहली बार किसी एक दिन में मौत का आंकड़ा 100 से नीचे आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के एक अधिकारी मी फेंग ने मंगलवार को कहा कि चीन में सोमवार को कोरोनावायरस के नए संक्रमित मरीजों की संख्या पहली बार दो हजार से कम हो गई।
 Image result for china coronavirus wuhan
डायमंड प्रिसेंस शिप पर मंगलवार को संक्रमण के 88 नए मामले
इस बीच, जापान में मंगलवार को ‘डायमंड प्रिंसेस’ शिप पर संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए हैं। अब शिप पर संक्रमितों की संख्या 542 हो गई है। जापान के स्वास्थ्य मंत्री कत्सुनोबु काटो ने कहा कि शिप पर मौजूद जिन यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वे बुधवार से अपने घर जा सकते हैं। शिप पर सोमवार को दो और भारतीयों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है। जापान में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि इससे पहले चार भारतीयों में संक्रमण पाया गया था। उनकी स्थिति में अब सुधार हो रहा है। 
शिप पर मौजूद 6 यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित
भारतीय दूतावास ने कहा- जहाज पर मौजूद 138 भारतीयों में अब 6 यात्री संक्रमित हैं। इनमें 132 क्रू और 6 यात्री हैं। सभी भारतीयों के इलाज और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए जापान सरकार से बातचीत किया जा रहा है। टोक्यो में भारतीय दूतावास लगातार शिप पर मौजूद भारतीय नागरिकों के संपर्क में है।
  • वुहान से लाए गए 248 लोगों को मानेसर स्थित सेना के परिसर से डिस्चार्ज किया गया।
  • दिल्ली के आईटीबीपी केंद्र से भी करीब 400 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
महाराष्ट्र में 64 संदिग्ध मामले
Image result for china coronavirus wuhan
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को बताया- राज्य में कोरोनावायरस के 64 संदिग्ध मामलों में से 60 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इनमें 59 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पांच युवकों को अभी भी मुंबई और सांगली के अस्पतालों में रखा गया है। 
18 जनवरी से अब तक हवाईअड्डे पर 38,131 यात्रियों की जांच
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, दिसंबर के अंत से चीन से आने वाले हर यात्रियों की मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने 18 जनवरी से हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर 38,131 यात्रियों की जांच की है। राज्य में अब तक कोरोनावायरस का मामला सामने नहीं आया है।

Comments

Popular posts from this blog

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम

बीज और लकड़ी से पाउडर बनाओ हर दिन १० लाख तक कमाओ , ना कच्चा मॉल खरीदने की दिक्कत ना बना हुआ मॉल बेचने की टेंशन , 10 best " work from home business" idea

IPL schedule 2025 with venue and time -ipl 2025 -full overview tata ipl 2025