Mobile Repairing Business A Best Business Forever in Hindi

 

MOBILE REPAIRING




दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप एक छोटी सी इन्वेस्टमेंट या यूँ कहिये की फीस के जरिये Mobile Repairing का करके कर सकते हो जिसके बाद आप Mobile Repairing शॉप खोल सकते होMobile Repairing इंस्टिट्यूट खोल सकते हो , या फिर Mobile Repairing की shop पर काम यानि आसानी से नौकरी पा सकते हो ,

 

दोस्तों बड़ी बड़ी कंपनी जैसे SAMSUNG  MOBILE , SAMSUNG ELECTRONICS , APPLE , ONE PLUS , REALME ,MI , XIOMI , OPPO , ASUS , POCO , MOTOROLA , MICROMAX , आदि बहुत साडी कम्पनिया मार्किट में है और बहुत सी कंपनी मार्किट में आने वाली है ,

ये सभी कंपनी हर साल खरबो रूपये का बिज़नेस करती है ये सभी कंपनी मोबाइल बनती है और बेचती है , हम सभी लोग जानते है की आज 90 प्रतिशत लोगो के पास Smartphone है ,

आज एक 12 - 14 साल का बच्चा भी स्मार्टफोन रखता है , और हाल ही में महामारी की वजह से स्कूलों ने ऑनलाइन पढाई शुरू कर दी इस वजह से जिनके पास स्मार्टफोन नहीं भी था उन्हें भी मजबूरन स्मार्टफोन लेना पड़ा , कहने का मतलब ये है की हर घर में और स्मार्टफोन है और ज्यादातर घरो में है व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है ,

 

अब आप समझिए की जब ये ऊपर बताई कंपनी हर साल इतने मोबाइल बनती है और बेचती है , हर व्यक्ति के पास आज स्मार्टफोन है तो ये स्मार्टफोन खराब भी होते है ,

बस यही आपके और हमारे काम की चीज़ है ,

आपको में बता दूँ की बड़े बड़े शहरों में Mobile Repairing की बहुत बड़ी बड़ी दुकाने खुल गयी है , आपको हर शहर में Mobile Repairing की एक या दो दुकाने ऐसी मिल जाएंगी जिस पर 20 से 25  लड़के काम करते है ,

बड़े बड़े शहरों में Mobile Repairing सिखाने के Mobile Repairing इंस्टिट्यूट खुल गए है , दोस्तों ये एक ऐसा काम है जो दिन रत बढ़ता जा रहा है और Mobile Repairing का काम एक ऐसा काम है जो कभी ख़तम नहीं होगा , और ही इसमें कभी नुकसान होगा ,

Mobile Repairing सिखने के बाद आप अगर किसी दुकान पर लगते है तो यह से आप हर महीने 10 से 15  हज़ार रूपये कमाएंगे , लेकिन अगर आपके पास 2  से 3  लाख रूपये है तो आप अपनी खुद की Mobile Repairing और साथ में मोबाइल एक्सेस्सरीज़ की दुकान खोल सकते हो ,

आपकी दुकान का सामान सहित टोटल खर्च ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रूपये आएगा ,जिसमे आपकी Mobile Repairing में काम आने वाली मशीन भी जाएंगी और और आपकी mobile एक्सेसरीज भी जाएंगी ,

शुरू में आपको थोड़ी मार्केटिंग और थोड़ा धर्ये रखना पड़ेगा , इस काम को अच्छे से चलने में 6  महीने लग जाते है , आप अपने पास इतना बैकअप यानि पैसा रखिये की आप 6  महीने तक किसी टेंशन में ना आये ,

इसके बाद आप देखेंगे की अकेले Mobile Repairing के काम से ही आप हर दिन कम से कम 3  से 5  हज़ार रूपये कमाएंगे ,

साथ ही साथ mobile accessories से भी आप हर दिन कम से कम 500 से 1000  रूपये कमाएंगे

इस तरह आप Mobile Repairing और  mobile एक्सेसरीज से हर दिन कम से कम 5000 से 6000 रूपये कमाएंगे , जोकि महीने का 150000 से 180000 होता है ,

अब आप ही बताए की क्या आपि नजर में कोई ऐसा बिज़नेस है जिसमे 2,3 लाख रूपये लगाकर हर महीने 2 लाख या उससे ज्यादा की कमाई हो सके , दोस्तों अगर पोस्ट या दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग को ऊपर subscribe  के बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब करे और हमे फॉलो करे ,

आगे हम आपको बताएंगे कुछ Mobile  Repairing इंस्टिट्यूट के बारे में जहां से आप Mobile reparing का काम बड़ी आसानी से सीख सकते हो 

इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे 

mobile repairing institute in india




FOLLOW US :





TAGS: 

MOBILE REPAIRING, mobile repairing near me, mobile repairing at home, mobile repairing shop near me, mobile repairing shop, mobile repairing course, 

What is mobile repairing?

Can we repair mobile motherboard?

Can we repair mobile display?

How can I learn mobile repairing?


mobile repairing near me

mobile repairing course

mobile repairing books

mobile repairing online

mobile repairing shop near me

yantra mobile repair

mobile phone repair




Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका