BUSINESS 1 LAKH PER MONTH EARNING। 4 ऐसे रास्ते , ऐसे काम जिनसे कोई भी कमा सकते है एक लाख रूपये महीना। हर महीने एक लाख रूपये कमाने के लिए हमे क्या करना पड़ेगा ,

 हर महीने एक लाख रूपये कमाने के लिए हमे क्या करना पड़ेगा , 


नमस्कार दोस्तों ... 

दोस्तों आज के समय पर पैसा कमाना बहुत आसान है जहा एक तरफ एक 10 से 15 हजार की नौकरी के लिए दिन रात मारा मारा फिरते है BOSS जब चाहे तब कुछ भी सुना देता है , और आपकी मज़बूरी है उसे सुनना क्योकि आपको नौकरी करनी है , और ये सिर्फ आपके साथ नहीं बल्कि ज्यादातर और 60 परसेंट से ज्यादा लोगो की यही मज़बूरी है , 

वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जो घर बैठे बैठे हर महीने लाखो रूपये कमा रहे है वो भी बिना कोई ज्यादा मेहनत किये ,

अब हम आपको बताते है वो रास्ते और काम जिनके द्वारा आप कम मेहनत में हर महीने एक लाख रूपये और उससे ज्यादा कमा पाएंगे , 


बहुत से लोगो का कहना ऐसा होता है की शेयर मार्किट में इतना INVEST करो की आपको हर साल अच्छा DIVIDEND मिल जाए जो अगर आप महीने के हिसाब से CALCULATE करे तो 1 लाख रूपये हो जाए मुझे पता है आपके पास इतनी बड़ी INVESTMENT नहीं है जो आप ये कर सके क्योकि अगर ऐसा होता तो आप ये POST ना पढ़ रहे होते , 




1 . अब हम चलते है कुछ ऐसे कामो की तरफ जिन्हे आप अपनी मेहनत से अपने घर से शुरू कर सकते है वो भी बिना पैसे के , 

इनके अंदर आते है YOUTUBE CHANNEL , BLOGGING , लेकिन इन दोनों को शुरू करने से पहले आप इनके बारे में जरूर जान लीजिए जिन लोगो को इनके बारे में जानकारी नहीं है उन्होंने इनके पीछे अपनी जिंदगी बर्बाद कर दी है तो शुरू करने से पहले आप इनके बारे में अच्छी तरह से पता कर ले , कैसे पोस्ट लिखते है , कैसे इमेज डिज़ाइन करते है , TITTLE कैसे लिखते है , KEYWORD कैसे ADD करते है आदि।  ठीक इसी तरह YOU TUBE पर आप किसी टॉपिक पर वीडियो शुरू कर रहे हो आप किसी के CONTENT को डेक कर शुरू कर रहे है या उस टॉपिक के बारे में आपको खुद को सब कुछ पता है , अगर आपको उस TOPIC के बारे में सबकुछ पता है तो ही शुरू करे , 


2 . MLM COMPANY : लोग MLM को गलत मानते है लेकिन ऐसा नहीं है गलत होता है उनका COMPANY चुनाव , ज्यादातर कंपनी मार्किट में ज्यादा RETURN के लालच देकर लोगो को फसाती है , और नए लोग इनके चक्कर में आ जाते है फिर कुछ दिन बाद ये कंपनी मार्किट से गायब हो जाती है और MLM से आपका भरोसा उठ जाता है , 

वही दूसरी तरफ अगर आप PRODUCT BASE अच्छी कंपनी पकड़ेंगे तो आपको LIFE टाइम EARNING होती रहेगी और आपकी ये EARNING एक लाख से कही ज्यादा हो सकती है , 

उदहारण के लिए vestige , RCM , modi care , कई ऐसी बड़ी कंपनी है जो काफी समय से मार्किट में तिकी हुयी है और MLM , NETWORKING के द्वारा अपना सामान बेच रही है , 

आप अगर इनमे JOIN होते है तो आपको एक काम करना होगा , आपको जितने भी MEMBER बनाने है वो सभी नौकरी वाले लोगो को बनाओ , क्योकि इन लोगो के घर पर हर महीने FIX डेट में सामान आता है जब इनकी SALARY आती है तब , आपको ये कोशिस रखनी है की हर महीने आपको कम से कम 15 लोगो को मेंबर बनाना है जो की नौकरी करने वाले हो , 

अब आप एक साल में देखंगे की करीब 180 लोगो को जोड़ लोगे , अगर हर महीने इनके घर पर 3000 का रासन भी आता है जोकि मिनिमम है , इतना राशन हर किसी के घर पर लगता ही लगता है , 


अब यहाँ पर 180 X 3000 = 540000 

अगर डायरेक्ट से आपको 10 % आता है तो भी आपको 54000 रूपये महीना पहले साल में आने लगेगा , इसके आलावा आप इन लोगो को इनकम प्लान समझाए जिससे की आपकी टीम बढे और आपको MULTI LEVEL इनकम हो , 

आप अपना काम जारी रखिये सिर्फ 350 ऐसे लोग आपको जोड़ने है जो नौकरी करते है बस आपको एक लाख आना शुरू हो जाएगा , 


3 . TECHNOLOGY : कोई एक ऐसा SOFTWARE , एक ऐसी WEBSITE , एक ऐसी APP , बनवा कर मार्किट में लांच कर दीजिए जो लोगो के काम आये , ये कई तरह की हो सकती है 

जैसे EDUCATION से RELATED जिसे लोग देखते ही देखते है। जैसे कोई नौकरी की UPDATE देती हो , आदि 

कोई ऐसी AAP या WEBSITE जो आपको HEALTH के लिए टिप्स देती हो , बताती हो की क्या खाने से FAT बढ़ेगा और क्या खाने से मोटापा घटेगा , कैसे EXCERCISE करनी चाहिए , फिट रहने के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए , उम्र के हिसाब से क्या खाना चाहिए क्या नहीं ,

आपको जानकर हैरानी होगी की कई वेबसाइट और APP ऐसी है जो हर महीने करोड़ो रूपये कमाती है। 


4 . दोस्तों LAST में हम आपको एक ऐसा रास्ता बताते है जो इन सबसे अलग है वो है किसी STOCK MARKET , SHARE MARKET से जुडी हुयी COMPANY की FRANCHISE लेना या PARTNER बनना , PARTNER बनने के लिए आपको किसी तरह की ज्यादा INVESTMENT की जरूरत नहीं है , आप जो काम कर रहे है उसके साथ भी ये कर सकते है , आपको लोगो को STOCK MARKET के फायदे बताने है और बताना है की LONG TERM में आपकी छोटी सी INVESTMENT भी बहुत ज्यादा RETURN दे सकती है , 


यहाँ पर ज्यादातर कंपनी FREE में ACCOUNT देती है आप ऐसी ही किसी COMPANY के PARTNER बनिये और हर महीने जितने लोगो का हो सके अकाउंट खोलिये , इससे कंपनी की तरफ से कुछ ना कुछ आपको ACCOUNT ओपन करने का भी मिलेगा , और इसके बाद अगर आप बहुत मेहनत करते है और एक साल में आप 300 ACCOUNT भी ओपन कर देते है , इनमे से 50 % लोग ही शेयर खरीदते बेचते है और कम से कम सिर्फ 1000 रूपये की BROKERAGE भी कंपनी को देते है तो भी आपको यहाँ से 50 % तक का SHARING मिलती है जोकि आपकी 75000 रूपये महीने होगी , 

बाकि आप जितना भी मेहनत करेंगे उतना ही पैसा आपको आता रहेगा ,



BUSINESS 1 LAKH PER MONTH EARNING। 4 ऐसे रास्ते , ऐसे काम जिनसे कोई भी कमा सकते है एक लाख रूपये महीना।   


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका