top 10 defence and business news , hydrogen fuel , Fighter jet , missile power , rail network , G20 meeting , France , Russia

 France को Russia के खिलाफ जाना पड़ेगा महंगा , france चाहता है की आने वाली G20 meeting मे भारत russia का खिलाफत करे , और France ने साफ शब्दों मे कहा की वह भारत मे होने वाली G20 meeting मे शामिल नहीं होंगे जब तक भारत लिखित मे इस बात को न दे की वह Russia को युद्ध रोकने के लिए कहे , सीज़ fire पर Russia का हस्ताक्षर कराए , France के इस कदम ने भारत को चौका दिया , लेकिन France भूल गया है की ये वही भारत है जो अमेरिका की भी नहीं सुनता , इसी के चलते भारत ने airbus कंपनी से जुडी c295 की डील को कैंसिल कर दिया है , आपको बता दे की वैसे तो ये कंपनी Spain की है लेकिन इसमें France का भी एक बहुत बड़ा हिस्सा है , अब भारत आगे france के साथ और क्या करेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा , लेकिन ये तय है की भारत किसी के भी कहने पर अपने परम मित्र Russia के खिलाफ नहीं जाएगा , 

top 10 defence and business news  , hydrogen fuel , Fighter jet , missile power , rail network , G20 meeting , France , Russia



हाँ ये बात जरूर है की भारत ने ये जरूर कहा है कि भारत Russia से बात करेगा लेकिन किसी भी तरह का दबाव नहीं बनेगा , भारत रूस से बात करेगा कि Ukraine के साथ बैठकर कोई जो भी तनाव चल रहे है , युद्ध चल रहा है उसका शांतिपूर्ण हल निकाला जा सके , 


indian air force cobra worrier excercise मे हिस्सा लेने के लिए UK के लिए रवाना हो चुके है , इस Excercise मे 5 मिराज 2000 fighter jet , 2 C17 Globe master 3 , और कुछ और figthter jet के साथ participate कर रही है , 


General Electric जो tejas mk2 को engine देगी उन्होंने कहा है कि वो इस engine को make in india के तहत भारत मे ही बनाएंगे , और उसके लिए भारत के बंगलौर मे पहले ही उनकी एक यूनिट मौजूद है जिसमे एक हजार से ज्यादा engineer है जो इस काम को करने मे सक्षम है , 

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भारत के साथ मिलकर जो engine वो तेजस mk2 के लिए बना रहे है वो भारत के Futurestic प्रोजेक्ट AMCA के लिए भी सक्षम होगा , 


रविवार को bsf ने पंजाब मे पाकिस्तान के एक और Drone को मर गिराया है , ये drone , chines company द्वारा बनाया गया था , इसके बाद पुरे area की घेराबंदी करके search operation जारी है , 


social media पर एक वीडियो वायरल हो रही है जो POK की है और जिसमे एक आदमी को कहते सुना जा सकता है की अभी अभी यहां पर Indian army आयी थी जो कुछ देर रूककर वापिस चली गयी है , ये सारी खबरे पाकिस्तानी media पर भी चलाई जा रही है , 


Indian Navy के officer ने बताया की Navy मे शामिल होने वाला TEDBF 5 ( 5 generation minus होगा ) , ये fighter जेट 4th जनरेशन से advaced और 5 generation से कुछ कम होगा , और इसे बनाने के लिए इसका basic design complete हो चूका है , इसका wings folding machanism फाइनल हो चूका है , और ये fighter jet अपने wings पर भी weapon ले जाने मे सक्षम होगा , इसे पूर्णतया स्वदेशी बनाने की कोशिश हो रही है ,


NIA ने मुंबई police को email के through बताया की sarfraj menan नाम का एक व्यक्ति मुंबई मे पहुंच गया है , यह व्यक्ति भारत के लिए बेहद खतरनाक है , ये व्यक्ति चीन , हांगकांग और पाकिस्तान से training लेकर भारत आया है , और इसका मकसद भहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है , 


ताईवान की कंपनी drone future के CEO की तरफ से कहा गया की उनकी कंपनी द्वारा बनाई गयी anti drone radar अब mass deployment के लिए तैयार है और इसकी बढ़ती मांग को देख कर वो हर महीने 100 anti drone राडार बनाएंगे , इस राडार की खास बात ये है की ये 5 km दूर से ही Drone को detect करने मे सक्षम है और इसका वजन कुल 15 kg है , 


Italy की Prime minister 2 - 3 march को भारत की विजिट पर होंगी , पिछले 5 सालो मे italy की तरफ से ये पहली VVIP विजिट होगी 


अब इसके बाद कुछ खबरे business जगत से 

जैसा की आप जानते है भारत ने hydrogen बसों को बनाना शुरू कर दिया है , इनके अंदर petrol और disel की जरूरत नहीं है , इसके कई फायदे जैसे पर्यावरण तो सुरक्षित रहेगी साथ ही साथ hydrogen fuel , petrol से 4 गुना milage भी दे रहा है। 

आपको बता दे को Olectra Greentech limited ने एक बस को बनाया है जिसकी range 400 km है , इस कंपनी ने bus को तैयार करने के लिए Reliance के लिए partnership की थी , 


अफगानिस्तान की तरफ से भारत को एक बहुत बड़ा offer मिला है , भारत के साथ वो इस डील मे अलग तरह से trade होगी , यानि अफगानिस्तान अपने यहां की खदानों को भारत के द्वारा खनन करे और इस्तेमाल करे इसके बदले मे भारत सरकार अफगानिस्तान को construction eqipment और agricultural machinary दे , वही अफनिस्तान भारत और चीन दोनों को अपने यहाँ rail network बिछाने के contract देने को तैयार है , इस contract का एक बड़ा हिस्सा भारत को मिल सकता है , 


हरियाणा के गुड़गांव मे German company SFC , और Indian company FC Technegry मिलकर एक बड़ी यूनिट लगाएंगे , इसके अंदर SFC , Fuel cells का production करेगी तो FC technergy , इन fuel cells का instalation , marketing और service को देखेगी , और भारत का ये कदम धीरे धीरे petrol और disel पर से निर्भरता कम करेगा , अभी की बात करे तो Green hydrogen market मे 300 - 350 / Kg बेचीं जा रही है , और आने वाले कुछ सालो मे इसे 75 Rs /kg लाने का लक्ष्य है , 


top 10 defence and business news  , hydrogen fuel , Fighter jet , missile power , rail network , G20 meeting , France , Russia 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका