एमजी मोटर ला रही है बड़ी 7 सीटर MG Hector, जानें लॉन्चिगं और बुकिंग डीटेल्स

Auto Expo 2020 MG Hector Plus

चीनी SAIC के अधिग्रहण वाली कंपनी MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पिछले साल जून में एंट्री की थी। अपनी पहली कार SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) (एसयूवी) MG Hector से कंपनी भारत में छा गई । भारत में कंपनी की कार लोकप्रिय हो गई। सिर्फ 8 महीने में ही एसयूवी हेक्टर की 50 हजार से अधिक इकाइयों की बुकिंग हो गई है। कंपनी अभी तक हेक्टर की करीब 20 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। एमजी हेक्टर की कामयाबी से उत्साहित कंपनी ने भारत में अपनी दूसरी कार MG ZS EV को भी उतार दिया। इस इलेक्ट्रिक कार ने भी बुकिंग का रिकॉर्ड कायम किया। इसकी जबरदस्त बुकिंग को देखते हुए MG ZS EV की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी बुकिंग बंद कर दी गई थी। कंपनी ने हाल में हुए Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) में MG Hector Plus (एमजी हेक्टर प्लस) को शोकेस किया है। MG Motor अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी MG Hector के ज्याद स्पेशियस वर्जन Hector Plus को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। नई हेक्टर प्लस ज्यादा सीट के ऑप्शन के साथ आएगी। 
Image result for mg hector images

6 या 7 सीटर

एमजी मोटर का दावा है कि नई हेक्टर पहले से ज्यादा स्पेशियस होगी और कस्टमाइजेबल (2+2+2/2+3+2) सिटिंग ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि नई हेक्टर की बिक्री इसी साल दूसरी छमाही से शुरू होगी। कंपनी ने मौजूदा हेक्टर के मुकाबले लंबाई में 40 एमएम की बढ़ोतरी की है। 


नए फीचर्स

हेक्टर प्लस में पहले के मुकाबले नया इंटीरियर और एक्सटीरियर को मिलेगा ही साथ ही नए हेडलैंप्स, फ्रंट लैंप्स, बंपर्स, रिअर टेललाइट डिजाइन और रिवाइज्ड स्किड फ्रंट मिलेगा। कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा का कहना है कि ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी प्रोडक्ट्स को दर्शकों की तरफ से काफी सराहा गया है
Image result for mg hector images

हेक्टर का ही पावरट्रेन

हेक्टर प्लस में रेगुलर हेक्टर का ही पावरट्रेन मिलेगा। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। साथ ही 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलेगा, साथ ही 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर होगा। पेट्रोल इंजन 143 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीजल इंजन 170 एचपी की पावर के साथ 350 एनएम का टॉर्क देगा। 


लॉन्चिंग

MG Motor India की योजना हेक्टर का छह सीटों वाला संस्करण भी इस साल बाजार में उतारने की है। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, "इस साल की तीसरी तिमाही में 6 सीटों वाले हेक्टर प्लस को बाजार में उतारकर हम भारत में हेक्टर ब्रांड को आगे बढ़ाएंगे।" MG Hector भारत की पहली इंटरनेट कनेक्टेड कार है। MG Hector की सफलता के मद्देनजर भारत में इस कार का बड़ा वर्जन ला रही है।
Image result for mg hector images

बुकिंग जल्द शुरू

एमजी हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन हलोल प्लांट में पहले ही शुरू हो चुका है। वहीं बुकिंग भी जल्द ही शुरू की जाएगी। एमजी की इस नई गाड़ी हेक्टर प्लस का भारतीय बाजार में मुकाबला Mahindra XUV500 (महिंद्रा एक्सयूवी500), Tata Gravitas (टाटा ग्रेविटास) (हैरियर 7-सीटर), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टॉस) और Jeep Compass (जीप कंपस) जैसी एसयूवी कारों से होगा।  नई हेक्टर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 12.73 लाख रुपये से 17.43 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 



ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS, INDIA , AMERICA, CHINA, CPC, LOCKDAWN

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका