कोरोनावायरस : दवाएं लेकर वुहान जाएगा भारत का सैन्य विमान, सौ भारतीयों को लेकर लौटेगा

भारत अपने एक सी-17 सैन्य मालवाहक विमान को वुहान शहर में कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों के लिए दवाइयों की सप्लाई लेकर भेज रहा है। इसके लिए भारत को चीन की तरफ से मंजूरी मिलने का इंतजार है।
विस्तार
भारत एक सैन्य विमान को दवाइयों की सप्लाई लेकर कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए चीन के वुहान शहर भेज रहा है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह विमान अपने साथ वुहान में फंसे 100 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर लौटेगा। इससे पहले भारत ने एयर इंडिया के दो विमान भेजकर वुहान से 640 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, चीन की यात्रा नहीं करने के लिए जारी की गई एडवाइजरी अब भी लागू रहेगी, लेकिन यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। भारत अपने एक सी-17 सैन्य मालवाहक विमान को वुहान शहर में कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों के लिए दवाइयों की सप्लाई लेकर भेज रहा है। इसके लिए भारत को चीन की तरफ से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

रवीश ने कहा, वुहान में मौजूद भारतीयों में से वापस लौटने के इच्छुक लोगों को दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा गया है। विमान से लौटने वाले 100 भारतीयों का नाम तय करने की कवायद जारी है। उन्होंने कहा, हम चीन में भारतीय नागरिकों की कुशलता पर लगातार नजर रख रहे हैं। सीमित जगह और अन्य सामान के बावजूद हम अन्य देशों के नागरिकों को भी वहां से निकलने के लिए इस विमान में जगह देने का प्रयास करेंगे।

रवीश ने कहा, वुहान में मौजूद भारतीयों में से वापस लौटने के इच्छुक लोगों को दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा गया है। विमान से लौटने वाले 100 भारतीयों का नाम तय करने की कवायद जारी है। उन्होंने कहा, हम चीन में भारतीय नागरिकों की कुशलता पर लगातार नजर रख रहे हैं। सीमित जगह और अन्य सामान के बावजूद हम अन्य देशों के नागरिकों को भी वहां से निकलने के लिए इस विमान में जगह देने का प्रयास करेंगे।
बड़ी सफलता : देश में कोरोना का तीसरा रोगी भी हुआ ठीक
चीन के लिए एयर इंडिया की उड़ान 30 जून तक निलंबित
डायमंड प्रिंसेज जहाज के दो यात्री मरे, एक और भारतीय संक्रमित
चीन ने घटाईं ब्याज दरें



Comments
Post a Comment