कोरोनावायरस : दवाएं लेकर वुहान जाएगा भारत का सैन्य विमान, सौ भारतीयों को लेकर लौटेगा

कोरोनावायरस

भारत अपने एक सी-17 सैन्य मालवाहक विमान को वुहान शहर में कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों के लिए दवाइयों की सप्लाई लेकर भेज रहा है। इसके लिए भारत को चीन की तरफ से मंजूरी मिलने का इंतजार है। 

विस्तार

भारत एक सैन्य विमान को दवाइयों की सप्लाई लेकर कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए चीन के वुहान शहर भेज रहा है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह विमान अपने साथ वुहान में फंसे 100 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर लौटेगा। इससे पहले भारत ने एयर इंडिया के दो विमान भेजकर वुहान से 640 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, चीन की यात्रा नहीं करने के लिए जारी की गई एडवाइजरी अब भी लागू रहेगी, लेकिन यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। भारत अपने एक सी-17 सैन्य मालवाहक विमान को वुहान शहर में कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों के लिए दवाइयों की सप्लाई लेकर भेज रहा है। इसके लिए भारत को चीन की तरफ से मंजूरी मिलने का इंतजार है।
Image result for indian army viman

रवीश ने कहा, वुहान में मौजूद भारतीयों में से वापस लौटने के इच्छुक लोगों को दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा गया है। विमान से लौटने वाले 100 भारतीयों का नाम तय करने की कवायद जारी है। उन्होंने कहा, हम चीन में भारतीय नागरिकों की कुशलता पर लगातार नजर रख रहे हैं। सीमित जगह और अन्य सामान के बावजूद हम अन्य देशों के नागरिकों को भी वहां से निकलने के लिए इस विमान में जगह देने का प्रयास करेंगे।

बड़ी सफलता : देश में कोरोना का तीसरा रोगी भी हुआ ठीक

भारत को कोरोना के मोर्चे पर बहुत बड़ी हासिल कर ली है। बृहस्पतिवार को केरल के त्रिशूर में कोरोनावायरस से पीड़ित तीसरी रोगी को भी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिल गई। इससे पहले बुधवार को वुहान से लाकर दिल्ली के दो विशेष केंद्रों में रखे गए लोगों के आखिरी जत्थे को भी घर भेज दिया गया था। इनमें से कोई नेगेटिव नहीं पाया गया था। दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी शिविर में रखे गए कोरोना के संदिग्ध पीड़ितों की सेवा करने वाले सफाई कर्मियों, बावर्चियों, डॉक्टरों और उनके स्टाफ को एक कार्यक्रम में आईटीबीपी महानिदेशक एसएस देशवाल ने सम्मानित किया।

चीन के लिए एयर इंडिया की उड़ान 30 जून तक निलंबित

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन के लिए उसकी उड़ानें 30 जून तक निलंबित रहेंगी। सरकारी विमानन कंपनी ने पिछले महीने दिल्ली-शंघाई की उड़ानों को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक निलंबित कर दिया था। अब इस अवधि को जून तक बढ़ा दिया है।

इसके अलावा एयर इंडिया ने कोरोनावायरस के खतरों के मद्देनजर हांगकांग की उड़ानों को भी निलंबित किया था। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों मार्गों, दिल्ली-शंघाई और दिल्ली-हांगकांग के लिए विमान का परिचालन 30 जून तक बंद रहेगा। आगे चीन की परिस्थितियों और जोखिमों के आकलन के बाद परिचालन बहाल करने पर फैसला किया जाएगा।

Image result for air india
इससे पहले निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो और स्पाइसजेट ने भारत व चीन के बीच अपनी उड़ानों को निलंबित किया था। विमानन कंपनियों ने यह फैसला चीनी प्रशासन की उस पहले के बाद लिया है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी नागरिक पर चीन से बाहर जाने पर पाबंदी है।

डायमंड प्रिंसेज जहाज के दो यात्री मरे, एक और भारतीय संक्रमित

बृहस्पतिवार को जापान के योकोहोमा तट पर कोरोनावायरस संक्रमण के चलते खड़े पर्यटक जहाज डायमंड प्रिंसेज में सवार एक और भारतीय में संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही जहाज पर संक्रमित भारतीयों की संख्या आठ हो गई है। हालांकि भारतीय दूतावास का कहना है कि इन आठों मरीजों की हालत में सुधार है। इस जहाज पर 132 क्रू स्टाफ व छह यात्रियों समेत कुल 138 भारतीय सवार थे।

उधर, इस जहाज पर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटीन सेंटर में रखे गए मरीजों में से दो बुजुर्गों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। मरने वालों में एक पुरुष व एक महिला है। इस जहाज में सवार 3711 लोगों में 634 लोगों में संक्रमण पाया जा चुका है, जो चीन से बाहर संक्रमित लोगों की सर्वाधिक संख्या है। 

चीन ने घटाईं ब्याज दरें

Image result for chines bank
चीन ने ब्याज दरों में खासी कटौती की है। यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान का सामना करने की कवायद में उठाया गया है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने बताया कि  यहां लोन प्राइम रेट 4.15 प्रतिशत था जिसे घटा  कर अब 4.05 फीसदी कर दिया गया है।

ईरान में दो मरे

ईरान में कोरोना से दो की मौत हो गई है। इसके साथ ही पश्चिम एशिया में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। इससे पहले चीन के बाहर हांगकांग, फिलीपींस, ताईवान और जापान में कोरोना से लोगों की मौत हो चुकी है। चीन से बाहर संक्रमित लोगों की संख्या 1,100 पहुंच गई है।


ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS, INDIA , AMERICA, CHINA, CPC, LOCKDAWN

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका