जर्मनी के पायलट को हुआ भारत की एयर होस्टेस से प्यार, पहाड़ी रीति-रिवाज से बांधा सात जन्मों का बंधन

जर्मन के युवक ने हल्द्वानी की बेटी से की शादी

उत्तराखंड में चौहानपाटा (रानीबाग) निवासी एक युवती ने जर्मन युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह किया है। वर-वधू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। विदेशी युवक से हिंदू परंपरा से हुए विवाह को देखने के लिए सैकड़ों लोग जुटे।

चौहानपाटा निवासी गिरीश चंद्र की बेटी शिवानी आर्या कतर एयरवेज में एयर होस्टेस है। पांच वर्ष पहले उसकी तैनाती कतर एयरवेज में हुई। इस दौरान कतर एयरवेज में ही पायलट जर्मनी के डसल डार्फ निवासी पैट्रिक जुम संडे से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। 
शिवानी के आग्रह पर पैट्रिक के माता-पिता ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करने को मंजूरी दे दी। पैट्रिक के माता-पिता भी शादी में शामिल होने अपने ईष्ट मित्रों के साथ हल्द्वानी पहुंचे।  विवाह समारोह पूरी तरह हिंदू परंपरा के साथ हुआ। 
जर्मन के युवक ने हल्द्वानी की बेटी से की शादी

इस मौके पर पैट्रिक की माता मोनिका जुम संडे और पिता बनार्ड जुम संडे ने कहा कि कुमाऊं की शादी की परंपरा रोमांच से भरपूर है। उन्हें काफी खुशी हो रही है। शिवानी के पिता गिरीश चंद्र आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार हैं। 
शिवानी की माता दीपा देवी, चाचा नवीन चंद्र, गंगा प्रसाद, दीपक टम्टा और रिश्तेदार भानुप्रकाश ने बताया कि महिला संगीत का कार्यक्रम भी हुआ। विवाह स्थल के पास ही एक होटल से बरात शुरू हुई। दूल्हा बग्घी पर सवार होकर पहुंचा। इसके बाद धूलि अर्घ्य, रिंग सेरेमनी आदि कार्यक्रम हुए।


ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,


INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS 2020, 2020, packing jobs 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .